- आॅनलाइन परीक्षा फार्म सात जून से 13 जून तक भरे जा सकेंगे
- नोमिनल रोल लिस्ट यूनिवर्सिटी की ईमेल आइ्र्रडी पर भेजने होंगे
- हार्ड काॅपी यूनिवर्सिटी में जमा करने की जरूरत नहीं
Ghaziabad 06 जून (एजेंसी) सीसीएसयू की ओर से बीएड सैकंड ईयर के स्टूडेंटस को परीक्षा फार्म भरने का एक और मौका दिया गया है। परीक्षा फार्म आॅनलाइन भरे जाएंगे और परीक्षा शुल्क भी आॅनलाइन ही जमा होगा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक बीएड सैकंड ईयर की परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म 10 मार्च से 11 अप्रैल तक भरवाए गए थे। कोविड 19 महामारी के चलते काफी स्टूडेंटस या तो परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे या परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवा पाए थे। ऐसे स्टूडेंटस को यूनिवर्सिटी की ओर से आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने व परीक्षा शुल्क जमा करवाने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
आॅनलाइन परीक्षा फार्म सात जून से 13 जून तक भरे जा सकेंगे। आॅनलाइन भरे गए परीक्षा फार्म को सत्यापित करने की अंतिम तिथि 16 जून होगी। काॅलंेजों द्वारा परीक्षा फार्म सत्यापित करने के बाद नोमिनल रोल लिस्ट यूनिवर्सिटी की ईमेल आइ्र्रडी पर भेजने होंगे। कोरोना को देखते हुए काॅलेजों को परीक्षा फार्म की हार्ड काॅपी यूनिवर्सिटी में जमा करने की जरूरत नहीं है।
काॅलेजों को परीक्षा फार्म डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेने होंगे ताकि जरूरत पडने पर यूनिवर्सिटी उन्हें मंगा सके। ऐसे स्टूडेंटस जिनकी बीएड उपाधि पूर्ण करने की अवधि पूरी हो गई है और वे कालबाधित की श्रेणी में आते हैं तो एक वर्ष विलंब हेतु पांच हजार रूपये व दो वर्ष विंलब हेतु 10 हजार रूपये जमा कराकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं।