- फीस का पूरा विवरण बेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया
- विवरण अपलोड ना करने पर वाले स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग
- विवरण व अन्य जानकारी सार्वजनिक होने से पारदर्शिता आएगी
Ghaziabad 31 मई (एजेंसी) गाजियाबाद पैरेंटस असोसिएशन ने कहा है कि सीबीएसई व अन्य बोर्ड से सम्बद्ध निजी स्कूल छात्र-छात्राओं से वसूली जाने वाली फीस का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करें। ऐसा ना करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने की संतुति करने की मांग भी की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे पत्र में संस्था की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि प्रदेश की अपर मुख्य सचिव ने अराधना शुक्ला जारी आदेश के अनुसार शिक्षा सत्र 2021-22 में फीस वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अन्य सभी शुल्कों को ट्यूशन फीस से अलग कर फीस का पूरा विवरण बेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की फीस का विवरण व अन्य जानकारी सार्वजनिक होने से ही पारदर्शिता आएगी और अभिभावकों व छात्र-छत्राओं। को लाभ मिलेगा। अतः समय सीमा के अंदर विवरण अपलोड ना करने पर वाले स्कूल की मान्यता रद्द करने की संस्तुति की जाए।