- सीवर लाइन पर लगा लोहे का जाल चोरी
- पिछले साल अंडरपास में डूबने से एक युवक की मौत
- सीवर लाइन में जाली लगाने की मांग
Ghaziabad, 06 जून (एजेंसी)। गोशाला अंडरपास की सीवर लाइन पर लगा लोहे का जाल चोरी हो गया। इससे कूड़ा भरा रहता है। इस कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद जाम की स्थिति ज्यादा हो जाएगी।
जाल नहीं होने से बारिश का पानी और कूड़ा सीवर लाइन में भर जाएगा। पिछले साल अंडरपास में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी।
स्थानीय लोग पार्षद और निगम अधिकारियों से जल निकासी और सीवर लाइन में जाली लगाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा।