- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय खोलने की मांग को लेकर पत्र लिखा
- यूपी बार्डर व ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को खोले जाने की मांग
- लोहा मंडी खोली, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय क्यों बंद है
Ghaziabad 05 जून (एजेंसी) यूपी बॉर्डर ट्रांसपोर्टर एंड ट्रेडर्स असोसिएशन के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि जब लोहा मंडी खोली जा सकती है तो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय क्यों बंद है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय खोलने की मांग को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि यूपी बॉर्डर पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बंद होने से 3 किलोमीटर के एरिया में लगभग लाख परिवार बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोडिंग-अनलोडिंग, पल्लेदार, टायर, ढाबा, मिस्त्री, स्पेयर पार्ट्स, पंचर आदि कारोबार भी बंद हैं। रोज कमाने वाले रोज खाने वाले सभी लोगों की रोटी रोजी बंद हो चुकी है और वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
जिला प्रशासन लोहा मंडी को खोल सकते है तो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को क्यों नहीं खोला जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से लोहा मंडी की तरह ही यूपी बार्डर व ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को खोले जाने की मांग की है।