- मरने वालों की संख्या के आंकड़ों से खेलना बंद करे सरकार
- सरकार को उनके परिजनों की भावनाओं से नही खेलना चाहिए
- आर्थिक सहायता के साथ एक परिजन को सरकारी नौकरी दे सरकार
Ghaziabad 06 जून (एजेंसी) आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कोरोना से मरने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या के आंकड़ों से खेलना बंद करना चाहिए और शिक्षक संघ की सूची को स्वीकार करना चाहिए। साथ ही पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर दम तोड़ने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायत देनी चाहिए।
प्रेस वार्ता में चेतन त्यागी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में बडी संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों ने दम तोडा है। सरकार को उनके परिजनों की भावनाओं से नहंीं खेलना चाहिए। शिक्षक संघ की 1621 सूची पर सरकार ने पहले 3 और अब 1200 की मौत का आंकड़ा जारी किया है।
सरकार को 1621 की सूची स्वीकार मृत शिक्षकों के आश्रितों को एक करोड की आर्थिक सहायता के साथ एक परिजन को सरकारी नौकरी देनी चाहिए। पार्टी के गाजियाबाद विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रजापतिए जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कल्पना वर्मा आदि भी मौजूद थे।