- आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
- पहली बार 17 अप्रैल वाट्सऐप कॉल कर धमकाया
- आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी
Ghaziabad, 20 जून (एजेंसी)। रंग और नंबर बदल कर चोरी की कार चलाने के मामले में निलंबित कांस्टेबल ने अपने ही साथी पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में पीड़ित पुलिसकर्मी ने सिहानी गेट कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के अधार पर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिहानी गेट कोतवाल कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सिहानी गेट कोतवाली में ही तैनात कांस्टेबल विनीत ने आरोपी कांस्टेबल बिपिन जावला के खिलाफ शिकायत दी है।
आरोप लगाया है कि विपिन जावला ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित कांस्टेबल विनीत ने बताया है कि विपिन जावना ने पहली बार 17 अप्रैल को उसे वाट्सऐप कॉल कर धमकाया और जाति सूचक शब्द कहे। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद वह साथियों के बीच उसे बदनाम कर रहा था। हाल में आरोपी विपिन जावला ने सिहानी गेट थाने के ही एक हेड कॉन्स्टेबल को धमकाया था।
विनीत ने बताया कि मोदीनगर में चोरी हुई कार आरोपी विपिन जावला रंग और नंबर बदल कर चला रहा था। गाड़ी बरामद होने के बाद तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने उसे निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस कार्रवाई से विपिन बौखला गया है। वह इस कार्रवाई के लिए उसे जिम्मेदार मानता है। जबकि उस घटनाक्रम से उसका कोई लेना देना नहीं है।