- जरूरतमंदों को दूध, ब्रेड व बिस्कुट का वितरण किया गया
- निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर, बेड, दवाइयों व आर्थिक सहायता दी
- समाजवादी पार्टी लोगों के दुख-दर्द में उनके साथ है
Ghaziabad 05 जून (एजेंसी) समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ग़ाज़ियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में जरूरतमंदों को दूध, ब्रेड व बिस्कुट का वितरण किया गया। जरूरतमंदों की हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया गया। वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की पहली लहर ने ही लोगो को बर्बाद कर दिया था। अब दूसरी लहर के कारण लगे लॉकडाउन के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। व्यापारी, रेहड़ी-पटरी वाले, दिहाड़ी मजदूर सबकी आमदनी प्रभावित हुई है। लोगों के भूखे मरने की नौबत आ गई है।
लोगों की परेशानी को देखते हुए ही मलिन बस्ती वसुन्धरा, सब्जी मंडी, झंडापुर, अर्थला पीर कालोनी, मोहन नगर, ब्रिज के नीचे साहिबाबाद मेन अंडरपास, श्याम पार्क माल गोदाम, रेलवे स्टेशन साहिबाबाद, जल निगम कालोनी जी० टी० रोड, सिटी फारेस्ट करेहडा, लोनी रोड, भोपरा, कड़कड़ माडल, झंडापुर, राजेन्दर नगर मैट्रो स्टेशन गोल चक्कर के पास दूध, ब्रेड व बिस्कुट के 400-400 पैकेट का वितरण किया गया। दूसरी लहर में निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर, बेड, दवाइयों व आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।
समाजवादी पार्टी लोगों के दुख-दर्द में उनके साथ है तथा हर सम्भव मदद करने को तैयार है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को भी लोगों की मदद करनी चाहिए और जरुरतमंद के खातों में कम से कम दस हजार रुपये डालने चाहिए, तभी बाजारों में फिर से रौनक लौट पाएगी। अवधेश यादव, चौधरी जयकरण, इंजीनियर धीरेन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव, अमर बहादुर, सुरेश भारद्वाज, वीरन्द्र यादव, गुडडू यादव आदि ने भी सहयोग दिया।