- जनपद के सभी इंटर कॉलेजों को पत्र लिखकर निर्देशित किया
- आयुष विभाग द्वारा 21 जून को प्रतियोगिता आयोजित होगी
- आयुष विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं
Ghaziabad, 19 जून (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आयुष विभाग द्वारा 21 जून को प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी को आयुष विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। डीआईओएस ने इसके लिए विद्यालय को पत्र जारी कर बच्चों को प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त शर्मा ने जनपद के सभी इंटर कॉलेजों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आयुष विभाग द्वारा प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। इसके अंतर्गत तीन प्रतियोगिता आयोजित होंगी। जिसमें योगाभ्यास वीडियो प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता और योग क्विज प्रतियोगिता शामिल है। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को योग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है।
जिससे विद्यार्थी प्रतियोगिता के माध्यम से योग, पर्यावरण, वर्तमान परिवेश में रोगों के उपचार में घरेलू औषधियों के उपयोग के लिए युवा वर्ग को जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयुष कवच एप और आयुष विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।