- छात्राओं को जागरूक करने के लिए अपराजिता नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- वृंदा शुक्ला ने छात्राओं से कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर यदि कोई भ्रम…
- कार्यक्रम में एसडीआरवी कंवेन्ट स्कूल के मैनेजर व स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
ग्रेटर नोएडा, 18 फरवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला द्वारा दनकौर क्षेत्र की एसडीआरवी कंवेन्ट स्कूल में पढने वाली छात्राओं को जागरूक करने के लिए अपराजिता नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल में पढने वाली छात्राओं को समाज के प्रति प्रेरित करना था। जिससे छात्राओं को भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक व उज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
अपराजिता कार्यक्रम में वृंदा शुक्ला ने छात्राओं से कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर यदि कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है तो पुलिस तक पहुंचने के सुगम तरीके डायल-112, वूमेन हेल्पलाइन नंबर-1090 व अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों का प्रयोग करें। कार्यक्रम में एसडीआरवी कंवेन्ट स्कूल के मैनेजर जिले सिंह व स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम में करीब 350 स्कूली छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहां मौजूद लोगों द्वारा महिला सुरक्षा इकाई की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि महिला सुरक्षा इकाई गौतमबुद्ध नगर महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।