- नहर के किनारे से एक युवती का शव बरामद किया गया
- मृतक युवती सीवान जिले के नौतन गांव की रहने वाली है
- पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा
गोपालगंज, 03 फरवरी (एजेंसी)। बिहार में गोपालगंज जिले के माधोपुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एक युवती का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर नेउरी सरेया गांव के समीप नहर के किनारे से एक युवती का शव बरामद किया गया है।मृतक युवती सीवान जिले के जामो थाना के नौतन गांव की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें : जेल: प्रेमचंद की कहानी
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।मामले की छानबीन की जा रही है।