- वैश्विक स्तर पर कोरोना से मरनेवालों की संख्या 25,01,626 हुई
- अमेइचा में 506500 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है
- ब्राजील में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 249,957 है
न्यूयॉर्क, 26 फरवरी (एजेंसी)। वैश्विक स्तर पर कोरोना से मरनेवाले मरीजों का आंकड़ा 25 लाख के पार हो गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग से यह जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना से मरनेवालों की संख्या 25,01,626 हो गई है।
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma Discharge From hospital
इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका है, यहां संक्रमितों की संख्या 28,348,259 हो गई है जबकि 506500 लोगों की यहां कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। ब्राजील में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 249,957 है। मेक्सिको में 182,815 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। इन देशों के अलावा जिन देशों में कोरोना से मरने वालों की बड़ी संख्या है उसमें भारत, इटली, फ्रांस और रूस शामिल है।