- संक्रमित पाए गए भाजपा के तीसरे नेता
- पटनेकर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया
Panaji, 30 सितंबर (एजेंसी)। गोवा विधासनसभा के अध्यक्ष राजेश पटनेकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
पूर्व विधायक एवं गोवा विधानमंडल मंच के उपाध्यक्ष विक्टर गोंजाल्विस ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया, ” पटनेकर को बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।” उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार पटनेकर की हालत स्थिर है।
पटनेकर राज्य में पिछले एक सप्ताह में संक्रमित पाए गए भाजपा के तीसरे नेता हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, भाजपा की गोवा इकाई के प्रमुख सदानंद तनावड़े और पार्टी के महासचिव (संगठन) सतीश धोंड संक्रमित पाए गए थे, और दोनों ही जीएमसीएच में भर्ती हैं।