- लखनऊ में घर पर ही पृथक रह रही गुलाब देवी
- शिक्षा राज्य मंत्री ने ‘‘मैं आप लोगों के ……….”
- सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया
संभल (उप्र), 22 जनवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुलाब देवी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह लखनऊ में घर पर ही पृथक रह रही हैं। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘मैं आप लोगों के संज्ञान में लाना चाहती हूं कि मुझे दो दिन से खांसी हो रही थी।
मैंने लखनऊ में अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट में मेरे वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं अपील करती हूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों वे अपनी कोविड-19 संबंधी जांच करा लें।’’ उन्होंने कोरोना वायरस संबंधी और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध भी किया। साथ ही गुलाब देवी ने कहा, ‘‘ मैं स्वस्थ हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। जल्द ही आपकी सेवा में उपस्थित होऊंगी।’’