- एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने ‘जस्ट डायल’ में अपनी 2.73 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
- एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने लेनदेन के जरिये अपनी 16,90,653 शेयर बेचे
- जस्ट डायल में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड योजनाओं का हिस्सा 5.60 प्रतिशत रह गया
नई दिल्ली, 26 फरवरी (एजेंसी)। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से स्थानीय खोज इंजन ‘जस्ट डायल’ में अपनी 2.73 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 108 करोड़ रुपये में बेच दी है। एक विनियामकीय सूचना के अनुसार, ‘जस्ट डायल’ में 8.33 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये अपनी 2.73 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 16,90,653 शेयर बेचे।
यह भी पढ़ें : क्या है tamil mv rockers.com
इन शेयरों की बिक्री 24 फरवरी, 2021 को की गई। बिक्री के दिन स्टॉक का भारित औसत मूल्य 639.60 रुपये के आधार पर सौदा लगभग 108.15 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। लेनदेन के उपरांत, जस्ट डायल में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड योजनाओं का हिस्सा 5.60 प्रतिशत रह गया।