- फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हीना खान
- यह विंटर सीजन है इसलिए यह हॅाट फैशन मुझे गर्म रखता हैं : हीना
- सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हीना की तस्वीरे
मुंबई, 02 फरवरी (एजेंसी)। टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपने सोशल मीडिया पोस्ट से अक्सर चर्चा में रहती हैं और फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इस बार एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ फोटों शेयर की हैं,जिसमें वे हाई बूट्स और व्हाइट फर्र वाली जैकेट में नजर आ रही है। हिना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘यह विंटर सीजन है इसलिए यह हॅाट फैशन मुझे गर्म रखता हैं।’
बता दें कि,इन तस्वीरों में हीना बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। माना जा रहा हैं कि, एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनकी अब तक के सभी फोटोज से काफी अलग हैं। यही वजह हैं कि, ये सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि, एक्ट्रेस ने एकदम लाइट मेकअप कर रखा हैं।
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो, हाल ही में हिना,सिद्धार्थ शुक्ला और गौहन खान के साथ बिग बॅास-14 में तूफानी सीनीयर के तौर पर तो वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ और नागिन के चौथे सीजन मे नागेश्वरी का किरदार निभाती नजर आई थी। इन सब के अलावा एक्ट्रेसन ने टाइम्स पावर वुमन अवार्ड 2020 अपने नाम किया हैं,जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।