Makar sankranti 2021 : How to make urad dal khichdi on Makar Sankranti : बता दे कि सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने की घटना को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। वहीँ इस साल यह त्योहार 14 जनवरी यानी कि दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। ज्ञात हो कि इस दिन उड़द दाल की खिचड़ी जरूर बनाई जाती है। उड़द दाल की खिचड़ी न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत से भी भरपूर होती है। ऐसे में आपको बताते है कि कैसे बनाये टेस्टी खिचड़ी –
उड़द दाल की खिचड़ी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
-चावल – 200 ग्राम
-उड़द की छिलके वाली दाल – 150 ग्राम
-घी – 2 बड़े चम्मच
-नमक – स्वादानुसार
-हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच
-हींग – 1 चुटकी
-जीरा – 1 छोटा चम्मच
-हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
-अदरक – 1 इंच टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
-हल्दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
-हरी मटर के दाने – 1 छोटा कटोरी
उड़द दाल की खिचड़ी बनाने का तरीका-
उड़द दाल की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर थोड़ी देर भिगोकर रख दें। इसके बाद कुकर में घी गर्म करके उसमें हींग और जीरा डालें। जब जीरा अच्छी तरह से भुन जाए तो उसमें हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर और मटर के दाने डाल कर 2 मिनट तक भूनें। इसके बाद इसमें चावल डालकर 2-3 मिनट तक करछी से चलाकर खिचड़ी को भूनें। जब चावल मसालों के साथ अच्छी तरह से भुन जाए तो इसमें दाल और चावल की मात्रा का चार गुना पानी डालकर कुकर बंद कर दें। अब एक सीटी आने के बाद 5 मिनट तक धीमी आंच पर खिचड़ी को पकने दें। इसके बाद गैस बंद करके कुकर का प्रेशर खत्म होने पर ही कुकर का ढक्कन खोलें। आपकी मकर संक्रांति की टेस्टी खिचड़ी सर्व करने के लिए तैयार है।