- यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा
- आईजीएल ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यालय बनाने के लिए 1000 वर्ग मीटर जगह की मांगी की थी
- डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि हालफिलहाल सेक्टर-20 और सेक्टर-22 डी में सीएनजी पंप लगेंगे
ग्रेटर नोएडा, 18 फरवरी (एजेंसी)। यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। यहां विकास की तमाम संभावनाओं के साथ जेवर एयरपोर्ट परियोजना में आईजीएल भी अपनी लाइन बिछाएगा। इसके लिए आईजीएल को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि आईजीएल ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यालय बनाने के लिए 1000 वर्ग मीटर जगह की मांगी की थी। उसे सेक्टर-32 में जमीन दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर और यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों में सीएनजी पंप लगने से यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों और प्राधिकरण के सेक्टर के निवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हालफिलहाल सेक्टर-20 और सेक्टर-22 डी में सीएनजी पंप लगेंगे।