- शराब पीकर कार चताने वालों पर कार्रवाई करने से पुलिस करती है परहेज
- आए दिन होते हैं कविनगर जैसे हादसे, लोग गंवाते हैं जान
- ठेंकों के किनारे ही लोग लगाते पैग पर पैग, पुलिस नहीं करती कार्रवाई
गाजियाबाद। कविनगर जैन मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार शाम को दिव्यांग को टक्कर मार दी। घटना में कार भी पलट गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार रईसजादों ने शराब पी रखी थी। कार की रफ्तार बहुत तेज थी। जिसकी वजह से यह
हादसा हुआ। जहां यह हादसा हुआ , इससे पहले भी वहां कई हादसे हो चुके हैं। सभी हादसों में एक बात समान है , शराब पीकर
गाड़ी चलाना। पूरे शहर में आए दिन ऐसे हादसे होते हैं जिसमें शराब पीकर गाड़ी चला रहे लापरवाह लोग सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए काल बन जाते हैं। इस मामले में पुलिस की जवाबदेही सबसे पहले तय होती है। शराब पीकर गाड़ी चलाना अपराध है। लेकिन पुलिस इस अपराध को रोकने के लिए संजीदा नजर नहीं आती। जिसकी वजह से ऐसे हादसों पर लगाम नहीं लग पाती।
यह भी पढ़ें : Horoscope Today 7 February 2021: जानिए मेष, मिथुन और सिंह राशि समेत तीन राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन
शहर में कई जगह ऐसी हैं जहां ठेकों के बाहर लोग शराब खरीदकर वहीं गाड़ी में जाम छलकाने लगते हैं। पुलिस भी आस-पास टहलती रहती है। लेकिन कार में बैठकर शराब पीने वालों पर कोई हाथ नहीं डालता। पुलिस जैसे अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाती है, उसी तरह इस मामले में भी अभियान चलाने की जरूरत है। जिसमें कार में शराब पी रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। तभी ऐसे मामलों में कमी आ सकती है। वरना सड़क पर दौड़ती बेलगाम कारों से टकारकर लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Ind vs Eng Test Match : रूट ने लगातार तीसरे टेस्ट में 150 से अधिक रनों की पारी खेली