- हरभजन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
- इस वीडियो को उन्होंने खुद ही शेयर किया है
- वीडियो में अपनी मां के साथ साग काटते नज़र आये हरभजन
जालंधर 13 जनवरी (एजेंसी) इन दिनों क्रिकेटर हरभजन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमे वो अपनी मां के साथ साग काटते नज़र आ रहे हैं। बता दे कि इस वीडियो को उन्होंने खुद ही शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। बता दे कि वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान का गाना अपना पंजाब होवे भी बज रहा है। हरभजन के इस वीडियो में उनकी मां सरसों साफ कर रही हैं और हरभजन मशीन से उसे काट रहे हैं। उनके इस वीडियो पर करीब एक हजार कमेंट भी आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : लकी ड्रॉ के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले ठग गिरोह का भंडाफोड़
पहले हरभजन किसान आंदोलन को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की खबर को पोस्ट करते हुए लिखा था कि मेरी दोनों हाथ जोड़कर विनती है कि थोड़ा समय निकालकर किसानों की बात सुनी जाए। इसका हल निकालिए क्योंकि हर दिन हिंदुस्तान के पुत्र बिना जंग के शहीद हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मकर सक्रांति के दिन इन चीजों का जरुर करे दान