- ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हुई
- भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 62 रन बना लिए
- बारिश के कारण मैच रोक दिया गया
ब्रिस्बेन 16 जनवरी (एजेंसी)। ज्ञात हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 62 रन बना लिए। फिलहाल बारिश के कारण मैच रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें : कौन है जेम्स नाइस्मिथ (James Naismith), जिसको आज गूगल ने अपना डूडल समर्पित किया है
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर नाथन लियोन की बॉल पर मिचेल स्टार्क ने उनका कैच लिया। अपने 100वें टेस्ट में लियोन का यह पहला विकेट रहा। इससे पहले ओपनर शुभमन गिल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।
यह भी पढ़ें : IPL 2021 :आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने माइक फोर्डहैम को अपना ग्रुप सीईओ बनाने की घोषणा की