- टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी
- इंग्लैंड पहली पारी में 134 रन पर सिमट गई
- इंग्लैंड के सामने 482 रन का टारगेट सेट किया
नयी दिल्ली 16 फरवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। ताज़ा प्राप्त जानकारी तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवा दिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने आज अपनी पहली ही बॉल पर डेनियल लॉरेंस को आउट किया, उस वक़्त वो 26 रन बनाकर खेल रहे थे। बता दे कि इंग्लिश टीम को जीत के लिए अब भी उसे 300+ रन की जरूरत है। वहीँ कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर जमे हुए हैं।
ज्ञात हो कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 329 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 134 रन पर सिमट गई। इस लिहाज से भारत को 195 रन की लीड मिली। टीम ने दूसरी पारी में 286 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने 482 रन का टारगेट सेट किया।
Come on, Ash!
2 more to go for a second Ashwin fifer, hit ❤️ if you think he can do it before lunch!#INDvENG #IndiaTaiyarHai pic.twitter.com/Mtvkmyqzqg
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 16, 2021