Kanpur, 27 नवंबर (एजेंसी)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 129 रन रहा। कीवी टीम फिलहाल भारत से 216 रन पीछे है। टीम के ओपनर विल यंग 75 और टॉम लाथम 50 के स्कोर पर नाबाद हैं। तीसरे दिन टीम इंडिया की नजरें पहले सेशन से ही NZ पर हावी होने के साथ-साथ विकेट चटकाने पर भी रहेंगी। वहीं, न्यूजीलैंड चाहेगा कि पहले सत्र में वैसा ही खेल दिखाए जैसा टीम के ओपनर्स ने दूसरे दिन के आखिरी सत्र में दिखाया था।
दिसंबर 2016 के बाद से भारत में किसी भी मेहमान टीम की ओपनिंग जोड़ी की ये पहली शतकीय साझेदारी है। इससे पहले चेन्नई टेस्ट में एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 103 रन जोड़े थे। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने 57 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन एक विकेट हासिल नहीं कर सके। माना जा रहा था कि, कानपुर की विकेट से स्पिनर्स को मदद मिलेगी, लेकिन इसका उलटा ही देखने को मिला। आर अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी से फैंस और टीम मैनेजमेंट को तीसरे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
टी20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद कीवी टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया। विल यंग और टॉम लाथम ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। यह जोड़ी फिलहाल कमाल की लय में नजर आ रही है और आज का पहले सेशन में भी न्यूजीलैंड टीम को इस जोड़ी से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी।