Kanpur, 27 नवंबर (एजेंसी)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहली पारी में कीवी टीम 296 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई। वहीँ दूसरी पारी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत देखने को मिली। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर काइल जेमीसन ने शुभमन गिल (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया। पहली पारी में भी जेमीसन ने गिल को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
R Ashwin is such a skill full bowler. #INDvsNZ
— Shikha Pandey (@shikhashauny) November 27, 2021
बता दे कि अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (2), टॉम लाथम (95), टॉम ब्लंडेल (13) और टिम साउदी (5) को आउट किया। साउदी का विकेट लेने के साथ ही अक्षर ने 5वीं बार एक पारी में 5 विकेट हॉल बनाया। इसके साथ ही पटेल ने लगातार छठी बार लिए एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट भी हासिल किए।
यह भी पढ़े : दो रियल एस्टेट डिवेलपर्स पर छापेमारी, चार करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण और नकदी बरामद
Stumps on Day 3 of the 1st Test.#TeamIndia lose the wicket of Shubman Gill in the second innings. Lead by 63 runs.
Scorecard – https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/d4uwQrosZR
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
तीसरे दिन बतौर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की बजाय केएस भरत नजर आए। BCCI ने ट्वीट कर कहा- ऋद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न है और मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है। केएस भरत उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे।
UPDATE – Wriddhiman Saha has stiffness in his neck. The BCCI medical team is treating him and monitoring his progress. KS Bharat will be keeping wickets in his absence.#INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
वहीँ रविचंद्रन अश्विन इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। विल यंग का विकेट लेने के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी (38 विकेट) को पीछे छोड़ा।