Kanpur, 26 नवंबर (एजेंसी)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 258/4 के आगे से शुरू की। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा।
दूसरे दिन के पहले ही ओवर में NZ ने जडेजा के खिलाफ LBW की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। कीवी टीम ने DRS लिया और रिव्यू में नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन से ऊपर थी और जडेजा नॉटआउट रहे। हालांकि जडेजा इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहले दिन के खेल में कप्तान अजिंक्य रहाणे भी DRS पर बचने के बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे। भारत का छठा विकेट ऋद्धिमान साहा (1) के रूप में गिरा।
For the first time since October 2018, India have a centurion on Test debut!
Take a bow, @ShreyasIyer15 👏#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/Q8u86JCyoI
— ICC (@ICC) November 26, 2021
पहले दिन के पहले दो सेशन में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया था। हालांकि बाद में अय्यर और जडेजा की साझेदारी के बाद 3 विकेट लेने वाले काइल जेमीसन और एक विकेट लेने वाले टिम साउदी भी लय से भटके हुए नजर आए। साथ ही टीम के तीनों स्पिनर्स एजाज पटेल, रचिन रवींद्र और विलियम सोमरविले में अनुभव की कमी को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
Can #ShreyasIyer be #India's long-term answer at No.5? @DineshKarthik & @Sdoull answer#INDvNZ #CricketTwitter pic.twitter.com/1fLhRIJZl7
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 26, 2021