- भारत ने सभी पक्षों के बीच व्यापक चर्चा का आह्वान किया
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अध्यक्षीय बयान का स्वागत किया
- लीबिया में अवैध तरीके से पेट्रोलियम निर्यात पर पाबंदी लगायी गयी
संयुक्त राष्ट्र, 10 फरवरी (एजेंसी)। लीबिया नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करते हुए भारत ने सभी पक्षों के बीच व्यापक चर्चा का आह्वान किया है। उत्तरी अफ्रीका के देश लीबिया में इस साल चुनाव होना है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने लीबिया में एकीकृत अंतरिम कार्यकारिणी प्राधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अध्यक्षीय बयान का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि भारत ने लीबिया में 24 दिसंबर को चुनाव कराने की तैयारी के मद्देनजर सभी पक्षों के साथ व्यापक चर्चा का आह्वान किया है। तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘‘हम लीबिया के नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करते हैं।’’ तिरुमूर्ति इस साल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की लीबिया प्रतिबंध समिति के अध्यक्ष हैं। लीबिया प्रतिबंध समिति के तहत लीबिया में हथियारों के इस्तेमाल और अवैध तरीके से पेट्रोलियम निर्यात पर भी पाबंदी लगायी गयी है।
इसके अलावा संपत्तियां जब्त करने और नेताओं की यात्रा पर रोक लगायी गयी है। सुरक्षा परिषद ने अध्यक्षीय बयान में लीबिया राजनीतिक वार्ता समूह द्वारा देश में चुनाव कराने के लिए एकीकृत अंतरिम कार्यकारिणी प्राधिकार बनाने पर रजामंदी का स्वागत किया है। परिषद ने लीबिया की राजनीतिक प्रक्रिया में इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और अंतरिम प्राधिकार से नयी, समावेशी सरकार के गठन के लिए तेजी से कदम उठाने का आह्वान किया। सुरक्षा परिषद ने अंतरिम प्राधिकार से देश में सेवाओं में सुधार और समग्र सुलह प्रक्रिया की शुरुआत करने पर भी जोर देने को कहा है।
We welcome Presidential Statement agreed by #UNSC today welcoming new unified interim executive authority in Libya🇱🇾
🇮🇳 calls for broad based dialogue with all stakeholders as 🇱🇾 prepares to hold elections on Dec 24. We strongly support Libyan-led, Libyan-owned political process
— PR UN Tirumurti (@ambtstirumurti) February 9, 2021