- हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर विराट कोहली ने जताया शोक
- हार्दिक और क्रुणाल के पिता काफी प्रसन्न और जीवंत व्यक्ति नजर आते थे : कोहली
- अंकल ने अपने बेटों के लिए जो कुर्बानियां दीं मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं : यूसुफ
नई दिल्ली, 16 जनवरी (एजेंसी)। शनिवार को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के पिता का निधन हो गया। टीम इंडिया के ऑलराउंडर विराट कोहली ने इस घटना पर शोक जताया है। कोहली ने ट्वीट किया, ‘हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। उनसे दो-चार बार बात हुई, वह काफी प्रसन्न और जीवंत व्यक्ति नजर आते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’
यह भी पढ़ें : IPL 2021 :आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने माइक फोर्डहैम को अपना ग्रुप सीईओ बनाने की घोषणा की
यूसुफ और इरफान पठा ने भी टि्वटर पर शोक व्यक्त किया। यूसुफ ने ट्वीट किया, ‘किसी करीबी का यूं जाना हमेशा दुख देने वाला होता है। अंकल ने अपने बेटों के लिए जो कुर्बानियां दीं मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उनके परिवार और प्रियजन को इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदनाएं।’
वहीं इरफान ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं पहली बार अंकल से मोतीबाग में मिला था। वह हमेशा से ही अपने बच्चों को अच्छा क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की क्षमता दे।’
यह भी पढ़ें : South africa cricket team : 14 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर जा रही साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम
Heartbroken to hear about the demise of Hardik and Krunal's dad. Spoke to him a couple of times, looked a joyful and full of life person. May his soul rest in peace. Stay strong you two. @hardikpandya7 @krunalpandya24
— Virat Kohli (@imVkohli) January 16, 2021
A loved ones passing away is never an easy moment for anyone. I sincerely admire the sacrifices uncle made for his sons @krunalpandya24 @hardikpandya7. Condolences to his family and dear ones at this tough time. #rip
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) January 16, 2021