-
24 जुलाई से दुकानों में फेस मास्क लगाना अनिवार्य
-
इस नियम का पालन न करने वाले पर 100 पाउंड तक का जुर्माना
-
आदेश को लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी
लंदन, 15 जुलाई (एजेंसी)। ब्रिटेन सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन न करने वालों के लिए एक नई घोषणा की, जिसके अनुसार पूरे इंग्लैंड में आने वाली 24 जुलाई से दुकानों में फेस मास्क लगाना अनिवार्य हो जाएगा। आदेश को लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी दी जाएगी तथा खरीदारी करते समय चेहरा ढंकने में विफल रहने वाले व्यक्ति 100 पाउंड तक का जुर्माना लगाया जायेगा ।
10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि यह बात प्रमाणित हो चुकी है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेहरा ढकने से आसपास के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में मदद मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने स्पष्ट किया है कि लोगों को दुकानों में चेहरा ढंकना चाहिए और हम 24 जुलाई से इसे अनिवार्य कर देंगे। ब्रिटिश रिटेल कंसोर्टियम ने कहा कि इस घोषणा से उम्मीद है दुकानदार सुरक्षित महसूस करेंगे और पूरे आत्मविश्वास के साथ बाजारों में वापस लौटेंगे।