- संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,74,440 हो गई
- मृतकों की संख्या 13,090 पहुंच गई
- देश में अब तक कुल 35,48,773 लोगों का परीक्षण किया जा चुका
सेंटियागो। चिली में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1131 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,74,440 हो गई और इस अवधि में 20 लोगो की मौत होने से मृतकों की संख्या 13,090 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 19,706 लोगों का कोविड परीक्षण किया गया तथा देश में अब तक कुल 35,48,773 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले सात दिनों में देश के 14 क्षेत्रों में दैनिक मामलों में कमी आयी है, लेकिन मैगलन के दक्षिणी क्षेत्र में संक्रमण की उच्च दर उच्च बनी हुई है। द प्रेसीडेंसी के कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि राष्ट्रपति निवास ला मोनदा में कोरोना के तीन सक्रिय मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद तीनों लोगों आईसोलेशन में रखा गया है और उसके करीबियों को सूचित कर आईसोलेशन कर दिया गया है। बयान के अनुसार चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का संक्रमित हुए किसी भी व्यक्ति के साथ साथ निकट संपर्क नहीं था।