पिछले 24 घंटों में ब्राजील में कोरोना वायरस से 1,282 लोगों की मौत
-
कोरोना वायरस की जांच के बाद 34,918 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो शहर
साओ पाउलो, 17 जून (एजेंसी)। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में ब्राजील में कोरोना वायरस से 1,282 लोगों की मौत के नए मामले सामने आये है, जिसके बाद यहाँ मरने वालों की संख्या बढ़कर 45,241 हो गई है। मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि कोरोना वायरस की जांच के बाद 34,918 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद यहाँ संक्रमित की संख्या बढ़कर 923,189 हो गयी है। ब्राजील में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो शहर हैं जहाँ संक्रमण के 190285 मामले मिले जबकि 11,132 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से संबंधित ये आंकड़ें लॉकडाउन के उपायों में ढील देने और आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के बीच आये हैं। रियो डी जनेरियो शहर में फुटबॉल जैसे प्रतिस्पर्धी खेलों को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है, लेकिन दर्शकों की उपस्थिति के बिना ही यह खेल होगा। लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े एवं सबसे अधिक आबादी वाले देश ब्राजील कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में विश्व में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।