- कोरोना वायरस से ईरान में और 139 लोगों की मौत
- पिछले 24 घंटे में 3,076 नए मामलों की पुष्टि
तेहरान, 29 मार्च (एजेंसी)। ईरान ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से 139 और लोगों की मौत हो गई है। इस विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,517 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहांपुर ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 3,076 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 35,408 पर पहुंच गई है।