ब्रासीलिया, 18 मार्च (एजेंसी)। सोमवार को ब्राजील की जेल से कोरोना वायरस के डर से काफी संख्या में कैदी फरार होने का मामला सामने आया हैं परन्तु अधिकारियों ने अभी तक भागे हुए कैदियों का आंकड़ा ज़ाहिर नहीं किया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील की चार सेमी ओपन जेल से लगभग 1, 500 कैदी फरार हुए हैं। ब्राजील की हेल्थ मिनिस्टरी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 234 तक पहुँच गयी है ।
खबरों के मुताबिक ब्राजील में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए वहां की जेलों में कैदियों को क्वारंटाइन किया गया जिसके बाद वहां से कैदी वहां से भाग गए। साओ पाउलो के सचिवालय के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अनुसार क्वारंटाइन करने का उपाय उचित है क्योंकि भागे गए लोगों को जब वापस जेल में लाया जाएगा तो उससे और भी कैदी संक्रमित हो सकते है चूँकि यह वायरस इंसान से इंसान में तेजी से फैलता है।
चीन के वुहान से उत्पन्न हुए कोरोना वायरस से अबतक 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। चीन के बाद इस वायरस से इटली में सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। अभी तक यह वायरस 120 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।
इस वायरस का अभी कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। इस वायरस की रोकथाम के लिए अमेरिका में पहले वैक्सीन मानव ट्रायल भी शुरु हो गया है, जिसका परीक्षण तीन महीने तक चलेगा। अमेरिका के अलावा जर्मनी भी इस महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन तैयार कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे महामारी घोषित कर चुका है।