हुबेई में 67,802 लोग अभी तक कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके है
-
चीन में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आये
कोरोना वायरस से 6 लोगों के मरने की खबर
बीजिंग, 03 अप्रैल (एजेंसी)। जहाँ अटकले लगने लगी थी कि चीन अभी कोरोना मुक्त हो गया है, वहीँ सूत्रों की माने तो चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 और नए मामले सामने आये है, जिसके बाद अब चीन में इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 3,318 हो गई है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में छह और लोगों की मौत होने की खबर मिली है । सूत्रों के अनुसार हुबेई प्रांत में 1,132 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 280 लोगों की हालत गंभीर है ।
As Germany’s coronavirus infections rise past 84,000, here’s a look at other updates:
– Thailand reports 103 new cases, 4 new deaths
– Saudi Arabia extends curfew timings in three areas
– China’s Hubei province reports 4 new deathsFor more: https://t.co/SvpYVHFnw5 pic.twitter.com/pjDr4vp0r8
— TRT World (@trtworld) April 3, 2020
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत में बुधवार को 37 संदिग्ध नये मामले भी सामने आये है। 35 नये मामले जो सामने आये है उनमें संक्रमित लोग बाहर की यात्रा करके आये थे और इस तरह विदेश से संक्रमण के मामलों की संख्या 841 हो गई है जबकि प्रांत में इस बीमारी से छह लोगों की मौत हुई है।
आयोग ने आगे कहा कि सभी संदिग्ध मामलों में लोगों को पृथक रखा गया है। हुबेई में अब तक कोरोना वायरस के 67,802 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से वुहान के 50,007 मामले भी शामिल हैं।