ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 38000 नये मामले
-
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी
पिछले 24 घंटो में 1091 लोगों की मौत
ब्राजील, 05 जुलाई (एजेंसी)। पिछले 24 घंटों में ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 38000 नये मामले सामने आये है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 37923 नये मामले मिले है जबकि 1091 लोगों की मौत हुयी।
देश में अब तक 1577004 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं तथा 64265 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई है। ब्राजील में इसके एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को कोरोना के 42223 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 1290 लोगों की मृत्यु हुई थी।
ब्राजील कोरोना से प्रभावित होने और इसके कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।