दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 43 नये मामले
-
संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,198 हुयी
43 नये मामलों में से 12 संक्रमित विदेशों से वापस आये थे
सोल, 17 जून (एजेंसी)। पिछले 24 घंटों के भीतर दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 43 नये मामले सामने आये है जिसके बाद यहाँ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,198 हुयी। सूत्रों की माने तो पिछले चार दिनों से प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के 40 से अधिक नये मामले आ रहे है। सूत्रों के अनुसार 43 नये मामलों में से 12 संक्रमित विदेशों से वापस आये थे, जिसके बाद विदेशों से वापस आने वाले संक्रमित लोगों की संख्या 1,371 हो गई है।
कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के साथ ही इस संक्रमण से मारने वालों की संख्या 279 पहुंच गई है। देश में कोरोना मृत्यु दर 2.29 फीसदी है। कोरोना संक्रमित 14 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है। इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,774 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 88.3 फीसदी है। देश में तीन जनवरी से अभी तक 11 लाख 30 हजार लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है जिनमें से 10,99,136 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।