-
ब्रिटिश-साउथ अफ्रीकन शेफ कोरोना संक्रमितो की मदद करने वाली नर्सो के लिए बना रही है खाना
-
लिथ फिलहाल ऑक्सफोर्डशायर में आइसोलेशन हो रही है
-
उम्र के अधिक होने की वजह से उन्हें कोरोना वायरस का खतरा अधिक
केप टाउन 9 जून (एजेंसी) लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 से लड़ रहे लोगों की मदद करने वाली 30 नर्सो के लिए प्रूडेंस मार्गरेट लिथ खाना बनाकर उनकी मदद कर रही है। लिथ के बारे में बता दे कि वो ब्रिटिश-साउथ अफ्रीकन शेफ, कैटेरर, टेलिविजन प्रजेंटेटर, बिजनेस वुमन, पत्रकार और कुकरी राइटर है तथा नर्सों की सेवा करने को अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा समय मानती हैं । लिथ ने बताया कि उनके काम से खुश होकर उनकी उम्र के अनुसार उन्हें उपहार दिए है। सूत्रों की माने तो लिथ फिलहाल अपने पति के साथ ऑक्सफोर्डशायर में आइसोलेशन का वक्त बिता रहीं हैं।
लिथ बताती है कि उन्हें पता है कि उम्र के अधिक होने की वजह से उन्हें कोरोना वायरस का खतरा अधिक है, इसके बावजूद वो पूरे जोश के साथ अपने कार्य में मग्न हैं। लिथ कहती है मुझे यह तो नहीं कहना चाहिए कि मैंने लॉकडाउन को एंजॉय किया क्योंकि यही वो समय था जब सभी लोगों ने कई परेशानियों का सामना किया। लेकिन फिर भी सच तो यही है कि मैंने इस समय को बहुत अच्छे तरीके से बिताया।
लिथ के अनुसार नर्सों के लिए खाना बनाने के दौरान कुछ लोग ब्रेड बनाने के लिए उन्हें रोज सुबह यीस्ट लाकर देते थे। उन्हें ये देखकर बहुत अच्छा लगता था कि लोग उनकी इस तरह मदद कर रहे हैं। खाना बनाने के अलावा वे अपने दो डॉगी के साथ एंजॉय करना भी पसंद करती हैं।