चिग्निक में 7.4 तीव्रता से भूकंप के झटके
-
नेशनल सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी जारी की
समुद्री इलाकों में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी
अलास्का 22 जुलाई (एजेंसी) बीते मगंलवार को अमेरिका के अलास्का में स्थित शहर चिग्निक में 7.4 तीव्रता से भूकंप के झटकों से भय में जी रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है । जी हाँ, नेशनल सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इस मामले में चेतावनी जारी की, जो कि विशेषरूप से अलास्का के कोस्टल इलाकों और कैनेडी एंट्रेंस के 40 मील तक फैले इलाके के लिए हैं।
सुनामी सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र चिग्निक शहर से 75 किलोमीटर दूर दक्षिण में था। सेंड पॉइंट, कोल्ड बे और कोडियाक के समुद्री इलाकों में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है। इस क्षेत्र के लिए नेशनल सुनामी सेंटर ने चेतावनी दी है।
An earthquake occurred in Alaska. Impacts to the California coast are still being evaluated by the Tsunami Warning Center. We'll keep you posted. https://t.co/NGxmy8E0bT
— NWS Bay Area (@NWSBayArea) July 22, 2020
सुनामी सेंटर ने बताया कि सुनामी की वॉर्निंग शुरुआती जानकारी के आधार पर दी जा रही है। बाद में इसमें बदलाव किया जा सकता है। लोगों से कहा गया है कि वो समुद्री इलाकों से कई मील दूर रहें, क्योंकि सुनामी से उठी लहरें चंद मिनट में कई किलोमीटर तक पहुंच सकती हैं।