- प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द किया
- उन्हें इस गणतंत्र दिवस पर बतौर चीफ गेस्ट बुलाया था
- सूत्रों के अनुसार जॉनसन अब भारत नहीं आएंगे
नई दिल्ली / लन्दन 05 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। बता दे कि भारत ने उन्हें इस गणतंत्र दिवस पर बतौर चीफ गेस्ट बुलाया था, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया था। हालांकि बाद में उनके भारत न आने की अटकलें लग रही थीं, मंगलवार को इसकी पुष्टि हो गई। सूत्रों के अनुसार जॉनसन अब भारत नहीं आएंगे। जॉनसन ने सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि वे इस महीने भारत नहीं आ पाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से अभी देश में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है। जिस तरह ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन फैल रहा है, उस हिसाब से मेरा देश में रहना जरूरी है। इससे वे यहां के हालात पर ध्यान दे पाएंगे। बोरिस जॉनसन ने कहा कि उम्मीद है कि वे इसी साल ब्रिटेन में होने वाली जी-7 समिट से पहले भारत का दौरा करेंगे। इस समिट में ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तौर से बुलाया है। ब्रिटेन में इन दिनों हालात बहुत मुश्किल हैं। कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद यूरोप समेत दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से आवाजाही पर रोक लगा दी है। भारत ने भी 31 दिसंबर को उड़ानों पर रोक लगा दी थी। इससे बावजूद यह स्ट्रेन कई देशों में फैल गया है।
With UK PM #BorisJohnson cancelling his trip to India, who will be India's chief guest at the #RepublicDay Parade is the key question. NDTV's Vishnu Som with the latest details pic.twitter.com/XT2vDuM2qH
— NDTV (@ndtv) January 5, 2021