चीन में ट्रेन हादसे की वजह भूस्खलन
-
इस क्षेत्र में लगातार कुछ दिनों से हो रही थी वर्षा
घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया
बीजिंग, 30 मार्च (एजेंसी)। चीन के मध्य हिस्से में भूस्खलन से गिरे मलबे के कारण सोमवार को एक ट्रेन उससे टकराकर पटरी से उतर गयी, जिससे एक यात्री की मौत हो गयी एवं 20 अन्य घायल हो गये। यह हादसा चेनझाउ सिटी के योंगझिंग काउंटी में पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर हुआ।
सरकारी दैनिकदपीपुल्स डेली ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गये। प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह हादसा भूस्खलन के चलते हुआ। इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है।
ट्रेन चालक ने भूस्खलन का पता चलने के बाद आपात ब्रेक लगाया, फिर भी गाड़ी मलबे से जा टकरायी। फलस्वरूप आग लग गयी और पांच डिब्बे पटरी से उतर गये। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार घायल यात्रियों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।