-
बार-बार हाथ धोने से मर जायेगा यह वायरस
-
शोध में बताया गया कि सामान्य तापमान पर यह वायरस कितने दिन तक रह सकता है
-
साधारण या सर्जिकल मास्क इस वायरस को रोकने में नाकाम
पेईचिंग, 08 अप्रैल (एजेंसी)। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करना एक आम बात हो चुकी है परन्तु इस बारे में चीन के वैज्ञानिकों ने चौकाने वाला खुलासा किया है । सूत्रों की माने तो कोरोना वायरस (Coronavirus) हफ्तेभर तक मास्क पर रह सकता है, जबकि बैंक के करंसी नोट और कांच पर महामारी फैलाने वाला यह वायरस 4 दिनों तक जिंदा रहने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं, स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक की सतह पर यह 4 से 7 दिन तक बना रह सकता है। हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी में एक शोध किया गया कि कोरोना वायरस सामान्य तापमान पर कांच, नोट, मास्क, लकड़ी, कपड़े जैसी विभिन्न सतहों पर कितनी देर तक टिक सकता है। स्टडी में पाया गया कि लकड़ी से बनी चीजों या हमारे रोजमर्रा के कपड़ों में यह वायरस पर पूरे एक दिन तक जिंदा रह सकता है।
बार-बार हाथ धोने से मर जायेगा यह वायरस
हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी की स्टडी बताती है कि कोरोना वायरस को आसानी से खत्म कर सकते हैं। यह वायरस घर में इस्तेमाल होने वाले कीटाणुनाशकों, ब्लीच या साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोने से आसानी से मर जाएगा। उधर, विशेषज्ञों की मानें तो N95 मास्क बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षा देने में काफी मददगार है और इसलिए इस नए करॉना वायरस से सुरक्षित रखने में भी N95 मास्क मदद कर सकता है।
साधारण या सर्जिकल मास्क इस वायरस को रोकने में नाकाम
बाकी के साधारण या सर्जिकल मास्क वायरस के ट्रांसमिशन को नहीं रोक सकते। यही वजह है कि N95 मास्क की बिक्री काफी तेज हो गई है और कई जगहों पर तो मार्केट में इस मास्क की शॉर्टेज भी हो गई है। N95 मास्क में 6 लेयर होते हैं जो माइक्रो बैक्टीरिया और वायरस को अंदर आने से रोकता है। हालांकि अगर आप हेल्दी हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत सिर्फ तभी है जब आप किसी बीमार व्यक्ति की देखरेख में लगे हैं, खासकर अगर वह करॉना वायरस से पीड़ित है।