भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्यों की सीमाएं नेपाल से सटी हुयी हैं
-
नेपाल ने भारत और चीन से लगीं अपनी सीमाएं सील करने की घोषणा कर दी है
काठमांडू, 23 मार्च (एजेंसी)। नेपाल ने खुद को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी है । हालाँकि नेपाल में अभी तक सिर्फ 1 केस ही सामने आया है इसके बावजूद नेपाल ने भारत और चीन से लगीं अपनी सीमाएं सील करने की घोषणा कर दी है। सोमवार यानी कि 23 मार्च सुबह 10 बजे से यह लागू हो चूका है । भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्यों की सीमाएं नेपाल से सटी हुयी हैं ।
SELF LOCK DOWN IN KATHMANDU
View of closed shops amid Coronavirus fears in Kathmandu,Nepal.
Nepalese government decided to close down public places from 19 March to 30 April 2020 as part of precautionary measures against the spread of the corona virus. #COVID19outbreak #nepal pic.twitter.com/i69xnNS6Vd— Prabin Ranabhat (@prabinranabhat) March 23, 2020
नेपाल में अभी तक कोरोना वायरस से एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, सरकार ने एहतियात बरतते हुए पहले ही कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नेपाल में आंशिक बंदी करते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, लंबी दूरी के यातायात को रोक दिया गया और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स को भी बंद कर दिया गया है।
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-जरूरी सेवाओं को भी 23 मार्च से 3 अप्रैल तक के लिए रोक दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने कहा था कि कोई संक्रमित देश में दाखिल नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार पड़ोसी देशों के साथ समन्वय कर सीमा चौकियों पर स्वास्थ्य डेस्क स्थापित करेगी।
उन्होंने कहा था कि सरकार निजी क्षेत्र में घर से काम को प्रोत्साहित करेगी। प्रधानमंत्री ने कालाबाजारी, जमाखोरी और आर्टिफिशल तरीके से बाजार में सामान की किल्लत पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।