इस वायरस से मरने वालों की संख्या अमेरिका में 20,597 तक पहुंची
-
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 5.3 लाख से अधिक
न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा मामले सामने आये
वाशिंगटन, 13 अप्रैल (एजेंसी)। कोविड-19 संक्रमण से अमेरिका में मरने वालों की संख्या 20,000 को पार कर गई है जिसके बाद दुनिया भर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अमेरिका में सबसे ज्यादा हो गयी है, इससे पहले इटली में मृतकों की संख्या अधिक थी । इस बात की जानकारी जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार है। अमेरिका में अब तक 20,597 लोगों अपनी जान इस वायरस के कारण गवां चुके है जबकि इटली में मरने वालों की संख्या 19,468 हैं। वहीँ अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 5.3 लाख से अधिक हैं, जो कि चार देशों स्पेन (1,63,027), इटली (1,52,271), जर्मनी (1,25,452) और फ्रांस (93,790) के मरीजों की कुल संख्या के लगभग बराबर है। इस वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में अमेरिका और इटली के बाद स्पेन (16,606), फ्रांस (13,832) और ब्रिटेन (9,875) का नम्बर आता हैं।
New digital ad up in battleground states today highlighting @realDonaldTrump strong leadership combating the coronavirus Thank you Mr. President pic.twitter.com/mMc2pcgQaj
— David Bossie (@David_Bossie) April 11, 2020
न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा मामले सामने आये
अमेरिका की आर्थिक राजधानी न्यूयॉर्क शहर दुनिया में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, जहां शनिवार रात तक 8,627 लोगों की मौत हो चुकी थी और 1,80,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। करीब 83 लाख की आबादी वाला यह शहर अमेरिका की सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है और सभी 50 राज्यों में आपदा की घोषणा का दी गई है। देश की 33 करोड़ आबादी में से 95 प्रतिशत से अधिक को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। ट्रम्प ने कोविड-19 से निपटने के लिये सशस्त्र बलों के 50,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। सामाजिक मेलजोल कम करने जैसे कई उपायों को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
Having been involved in the negotiations, to put it mildly, the number that OPEC+ is looking to cut is 20 Million Barrels a day, not the 10 Million that is generally being reported. If anything near this happens, and the World gets back to business from the Covid 19…..
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 13, 2020
दो लाख लोगों की मौत की आशंका
शुरुआत में, कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के सदस्यों ने कोविड-19 से एक से दो लाख लोगों की मौत की आशंका जतायी थी, लेकि अब उनका कहना है कि इन उपायों के सफल कार्यान्वयन के कारण मरने वालों की संख्या में कमी आ सकती है, अब इससे 60,000 लोगों की मौत की आशंका है। ट्रंप ने शनिवार रात फॉक्स न्यूज से कहा कि हमारे देश के लोग बहुत कुछ कर चुके हैं। हमने इसे सही तरीके से लागू किया है। इस बीच, ट्रम्प ने कहा कि न्यूयॉर्क जैसे स्थानों में स्थिति में सुधार हो रहा है, जहां नए रोगियों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हालात जल्द से जल्द ठीक हो जाए और सबकुछ फिर से शुरू हो जाए। विश्वभर में कोरोना वायरस के कारण 1,08,862 लोगों की जान जा चुकी है और 17 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।