सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आपात स्थिति की घोषणा
-
रात 11 बजे से सुबह छह बजे के बीच नाइटक्लब और कैफे बंद
घर के अंदर 100 तथा बाहर 500 लोगों के इकठ्ठा होने की अनुमति
बेलग्रेड, 04 जुलाई (एजेंसी)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सर्बिया के अधिकारियों ने राजधानी बेलग्रेड में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। सूत्रों के अनुसार रात 11 बजे से सुबह छह बजे के बीच नाइटक्लब और कैफे बंद रखे जायेंगे, वहीँ घर के अंदर 100 तथा बाहर 500 लोगों के इकठ्ठा होने की ही अनुमति है ।
मास्क का इस्तेमाल न करने पर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सर्बिया की राजधानी ही नहीं बल्कि सर्बिया के कई अन्य शहरों के लिए भी सरकार ने ऐसे ही कदम उठाये है। बेलग्रेड के अधिकारियों के अनुसार इन नियमों की दो हफ्तों में समीक्षा की जाएगी।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को पिछले 24 घंटों में 359 मामलों और छह लोगों के मरने की पुष्टि की थी। देश में अब तक कोरोना वायरस के 15,200 से अधिक मामले आ चुके हैं और करीब 290 लोगों की जान जा चुकी है।