चुनावी रैली के दौरान ट्रम्प ने कहा कमला हैरिस पर निशाना साधा
-
अगर कमला हैरिस जीत गईं, तो यह अमेरिका की बेइज्जती होगी
कमला कभी राष्ट्रपति बनीं तो यह अमेरिका और इसके नागरिकों का अपमान होगा
वॉशिंगटन 9 सितम्बर (एजेंसी) एक बार फिर डेमोक्रेट पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के प्रति नर्म रुख अपनाने के चलते निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं फिर दोहरा रहा हूं। अगर बाइडेन जीत गए तो यह उनकी नहीं, बल्कि चीन की जीत होगी। सूत्रों के अनुसार नॉर्थ कैरोलिना में चुनावी रैली के दौरान ट्रम्प ने कहा डेमोक्रेट पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए कहा कि अगर कमला हैरिस जीत गईं, तो यह अमेरिका की बेइज्जती होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति यहीं नहीं रुके, उन्होंने डेमोक्रेट पार्टी पर देश के हितों की अनदेखी का आरोप भी लगाते हुए कहा कि मैं जो कह रहा हूं, उसे याद रखना मुश्किल नहीं है। अगर जो बाइडेन जीत गए तो यह चीन की जीत होगी। इससे ज्यादा उनकी जीत के और कोई मायने नहीं होंगे। लोग कमला हैरिस को पसंद नहीं करते। अगर वे कभी राष्ट्रपति बनीं तो यह अमेरिका और इसके नागरिकों का अपमान होगा।
वहीँ ट्रम्प ने अमेरिका की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम उस स्थिति में हैं, जहां से अमेरिका की अर्थ व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है। चीन के प्लेग ने दिक्कत पैदा की थी। लेकिन अर्थ व्यवस्था फिर खुल चुकी है। कमला कभी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं। ट्रम्प ने आगे कहा कि बहुत साफ दिख रहा है कि दंगाई और चीन बाइडेन की जीत क्यों चाहते हैं। उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि बाइडेन जीते तो यह अमेरिका की हार होगी। वहीँ चीन के साथ ट्रेड डील पर बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अब शर्तें पहले से ज्यादा सख्त होंगी। ट्रम्प ने इस रैली में कोरोनावायरस को पूरे भाषण के दौरान प्लेग कहा।
नॉर्थ कैरोलिना की इस रैली में कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए ट्रम्प ने कहा कि कितनी रोचक बात है। कमला को डेमोक्रेट पार्टी पहले राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाना चाहती थी। उन्होंने इसके लिए प्राइमरी इलेक्शन भी लड़ा। जब वहां वे कामयाब नहीं हो सकीं और लोगों ने उन्हें नकार दिया तो वाइस प्रेसिडेंट की दौड़ में शामिल हो गईं। आखिर डेमोक्रेट्स क्या करना चाहते हैं। कमला तो रेस से बाहर हो चुकीं थीं। लेकिन, डेमोक्रेट्स सिर्फ कैलिफोर्निया जीतने के लिए कमला पर दांव खेल रहे हैं।