-
तेल कीमतों को गिरावट को लेकर रूस और सऊदी अरब के साथ होने वाली बातचीत में वह उचित समय पर शामिल हो सकते है
-
कोरोना वायरस महामारी तथा ओपेक और रूस की विफलता के कारण तेल की कीमतों में भारी गिरावट
वाशिंगटन, 01 अप्रैल (एजेंसी)। तेल के मूल्य पर होने वाली चर्चा में शामिल होने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तेल कीमतों को गिरावट को लेकर रूस और सऊदी अरब के साथ होने वाली बातचीत में वह उचित समय पर शामिल हो सकते है।
Trump says he has spoken with both MBS and Putin about settling their oil price war.
— James Hohmann (@jameshohmann) March 31, 2020
ट्रम्प ने कहा कि दोनों देश इस पर चर्चा कर रहे हैं और यदि जरुरी हुआ तो मैं उचित समय पर इसमें शामिल हो जाऊगा। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल साऊद के साथ तेल की कीमतों के बारे में महान बातचीत की।
उन्होंने कहा कि वे एक साथ मिलने जा रहे हैं, हम सभी एक साथ मिलने वाले हैं। हम यह देखने जा रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं। हाल के हफ्तों में कोरोना वायरस महामारी तथा ओपेक और रूस की विफलता के कारण तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखी गयी है। ट्रंप ने कहा कि बहुत तेल है। कुछ मामलों में यह शायद पानी से कम कीमत है। हमने ऐसा कभी नहीं दे ।