टीवी स्टेशन की बस पर हुए बम हमले में दो की मौत
-
इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय की उप प्रवक्ता मारवा आमिनी ने पुष्टि की
काबुल, 1 जून (एजेंसी)। एक स्थानीय टीवी स्टेशन की बस पर हुए बम हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली। सूत्रों के अनुसार इस हमले में दो कर्मचारी की मौत की पुष्टि हुयी है।अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय की उप प्रवक्ता मारवा आमिनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में चार अन्य कर्मचारी घायल हो गए थे।
सूत्रों की माने तो आतंकवादी समूह ने कहा कि खुर्शीद टीवी के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस पर हमला किया गया। उसने इस स्टेशन को अफगानिस्तान की सरकार के प्रति वफादार बताया। तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों इलाके में सक्रिय हैं, लेकिन आईएस ने नागरिकों पर हाल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है जबकि तालिबान ने सैन्य कर्मियों को निशाना बनाए जाने की जिम्मेदारी ली है। खुर्शीद के एक अधिकारी मोहम्मद रफी सिद्दिकी ने दो कर्मचारियों की मौत की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर है। यह विस्फोट स्टेशन की आठवीं वर्षगांठ पर हुआ। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता सेदिक सिद्दिकी ने ट्वीट किया कि अफगान सरकार काबुल में खुर्शीद टीवी के सदस्यों पर इस जघन्य और कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती है और अफगान मीडिया के साथ खड़ी हुई है।