- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) और आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर की मुलाकात के दौरान ट्रम्प ने से हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते कहा
- कोरोना के संक्रमण के डर से आज दुनियाभर में नमस्ते सबसे लोकप्रिय बन गया है
- केवल ट्रंप ही नहीं विश्व के कई दूसरे बड़े नेता भी नमस्ते करते हुए नजर आ चुके हैं
- डोनाल्ड ट्रंप और आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने एक साथ नमस्ते किया
नई दिल्ली 12 मार्च (एजेंसी)। मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर की मुलाकात के दौरान ट्रम्प ने से हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते कहा । चूँकि पश्चिमी देशों में हाथ मिलाकर अभिवादन किया जाता है परन्तु बताया जा रहा है कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए वहां के लोगों ने अब हाथ मिलाना बंद कर दिया है । ये तो सब जानते है कि भारतीय संस्कृति में नमस्ते कहकर अभिवादन किया जाता हैं और कोरोना के संक्रमण के डर से आज दुनियाभर में नमस्ते सबसे लोकप्रिय बन गया है ।
ट्रंप के ऐसा करने पर जब मीडिया ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने पिछले महीने की अपनी भारत यात्रा को याद दिलाते हुए और कहा कि जब वो इंडिया से वापस आये है उन्होंने किसी से भी हाथ नहीं मिलाये । उन्होंने कहा कि नमस्ते करना बहुत आसान होता है । आप भी नमस्ते करना बहुत पसंद करेंगे भारत के लोग इस मामले में काफी आगे हैं । आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने एक साथ नमस्ते किया ।
केवल ट्रंप ही नहीं विश्व के कई दूसरे बड़े नेता भी नमस्ते करते हुए नजर आ चुके हैं, जिसमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, फ्रांस के प्रधानमंत्री इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी शामिल हैं ।