किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी हुयी फेल
-
आखिरी बार उन्होंने देश के नेशनल हॉलिडे में की थी शिरकत
किम को लेकर इस तरह की खबरें पहली भी सामने आयी थी
सोल, 21 अप्रैल (एजेंसी)। जहाँ सब जगह कोरोना वायरस की खबरों और मामलों से सारी दुनिया अटी पड़ी है वहीँ उत्तर कोरिया से आयी ताज़ा खबर ने सबका ध्यान अपनी ओर खीचने का काम किया है । सूत्रों की माने तो पिछले दिनों उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हार्ट की सर्जरी हुई थी, जो अचानक ही फेल हो गई है जिसके बाद किम की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बात की पुष्टि सबसे पहले अमेरिकी मीडिया ने की है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार किम जोंग की हालत इतनी गंभीर है कि उनकी जान पर बनी हुयी है । किम ने कुछ समय पूर्व देश के नेशनल हॉलीडे के कार्यक्रम में शिरकत की थी ।
15 अप्रैल को किम जोंग उन के दादा और देश के निर्माता के रूप में पहचान रखने वाले किम इल सुंग की जयंती होती है और नॉर्थ कोरिया इसी दिन नेशनल हॉलिडे मनाता है। बताया जा रहा है कि किम जोंग उन का इन दिनों हयांगसान कस्बे के एक विला में इलाज चल रहा है। किम के ब्रेन डेड होने की खबरों पर अभी अमेरिकी अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं दी है। उधर, खुफिया रिपोर्टो के मुताबिक उत्तर कोरिया से सही सूचनाओं का आना बहुत मुश्किल है। किम जोंग उन की उत्तर कोरिया में किसी भगवान की तरह से पूजा होती है, इसलिए बहुत मुश्किल से सूचनाएं आ रही हैं।
#KimJongUn | Kim jong Un's health condition detoriate after cardiovascular surgery :S korea sources. pic.twitter.com/TGS6Zfqyly
— editorbabu (@editorbabu_news) April 21, 2020
किम जोंग उन के सामने नहीं आने पर विशेषज्ञों को यह भरोसा नहीं हो रहा था कि वह अपने दादा के जन्मदिन पर होने वाले उत्सव से क्यों लापता हैं। इससे पहले अगर ऐसे मौकों पर उत्तर कोरियाई शासक दिखाई नहीं देते थे तो माना जाता था कि कुछ बड़ा हुआ है। उत्तर कोरियाई मामलों के विशेषज्ञ ब्रूस क्लींगर ने कहा कि पिछले काफी समय से किम के स्वास्थ्य को लेकर बहुत सी अफवाहें उड़ रही थीं। अगर वह अस्पताल में हैं तो यह बताता है कि क्यों वह 15 अप्रैल के जश्न में शामिल नहीं थे। ब्रूस कहते हैं कि इससे पहले भी किम जोंग उन या उनके पिता के बारे में कई फर्जी सूचनाएं सामने आ चुकी हैं। हमें अभी इंतजार करना होगा। इससे पहले वर्ष 2008 में किम जोंग उन के पिता किम जोंग द्वितीय के उत्तर कोरिया के 60 साल पूरे होने पर आयोजित जश्न में दिखाई नहीं दिए थे तो अटकलें बढ़ गई थीं। बाद में यह खुलाया हुआ कि किम जोंग ईल को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से उनका स्वास्थ्य खराब होता गया और वर्ष 2011 में उनकी मौत हो गई।
Bruce Klinger/Heritage (@mitchellreports should have talked to him before going on air last night): “Pundits & policymakers should refrain from assuming this is a signal of Pyongyang deliberately ratcheting up tensions or closing the door on negotiations." https://t.co/zLtm0gH3Ci
— Play a song for me, Mr. Bob Dylan (@TimothyS) April 18, 2019