- 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 729 मरीजों की मौत
- लोगों की संख्या एक लाख 49 हजार के करीब पहुंच गयी
- कोविड-19 से देश में अब तक 1,48,957 लोगों की की मौत हुयी
ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 729 मरीजों की मौत होने के बाद इस जानलेवा विषाणु के कारण मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख 49 हजार के करीब पहुंच गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोविड-19 से देश में अब तक 1,48,957 लोगों की की मौत हुयी है। वहीं इस दौरान 27,750 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50,28,444 हो गयी है। ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला दुनिया का तीसरा देश है।