- देश के कुल 9,529 पुष्ट मामलें सामने आये है
- तक़रीबन 3,000 से ज्यादा मामले लंदन में मिले
लंदन, 27 मार्च (एजेंसी)। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा यानी कि एनएचएस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लंदन के अस्पतालों में अत्याधिक संख्या में कोरोना वायरस संक्रमित लोग आ रहे है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे खराब हालत लंदन के ही है। देश के कुल 9,529 पुष्ट मामलें सामने आये है जिनमे से तक़रीबन 3,000 से ज्यादा मामले लंदन में ही मिले हैं।
ब्रिटेन में आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है। अस्पतालों के प्रमुखों के प्रतिनिधि संगठन एनएचएस प्रोवाइडर्स के मुख्य कार्यकारी क्रिस हॉप्सन ने कहा कि उन्हें सूचना मिल रही है कि जिस दर से अस्पतालों के बिस्तर भर रहे हैं, वह बहुत चिंताजनक है क्योंकि संक्रमण के कारण अस्पतालों में कर्मियों की संख्या भी कम हो रही है।उन्होंने बीबीसी से कहा कि वे बता रहे हैं कि (मरीजों की) लहर पर लहर आ रही है। उन्होंने मेरे सामने इसके लिए जिस शब्द का प्रयोग किया, वह है लगातार आ रही सुनामी। जैसा कि एक ने मुझे बताया, यह संख्या इतनी है जितनी की आप संभवत: कल्पना नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि अस्पताल गंभीर रूप से बीमार मरीजों की बढ़ती संख्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ संख्या, बल्कि जिस गति से और जितनी गंभीर स्थिति में वे आ रहे हैं, सबकुछ मायने रखता है।