पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने करायी कोरोना संक्रमण की जांच
-
कुछ दिन पूर्व एक समाजसेवी से मिले जो संक्रमित पाया गया
पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या नौ हज़ार के पार
इस्लामाबाद, 23 अप्रैल (एजेंसी)। पाकिस्तान में जहाँ दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, वहीँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक जिम्मेदार व्यक्ति के तौर पर खुद को साबित किया है । सूत्रों की माने तो इमरान ने कोरोना वायरस के लिए अपनी जांच कराई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व खान ने एक जाने-माने समाजसेवी से भेट की थी । जब समाजसेवी के बाद में वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी तो इमरान ने देर ने करवाते हुए खुद की जांच करवाई । शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ने जांच के लिए प्रधानमंत्री से नमूने लिये जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी । सूत्रों की माने तो अस्पताल के सीईओ डा. फैसल सुल्तान ने बताया कि एक जिम्मेदार प्रधानमंत्री और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मेरी सलाह पर जांच कराने पर सहमत हुए।
खान के व्यक्तिगत चिकित्सक सुल्तान ने मीडिया को बताया था कि खान जांच करायेंगे। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कोरोना वायरस के लिए जांच करायेंगे। सूचना सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के परिवार की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।खान ने दिवंगत समाजसेवी अब्दुल सत्तार एधी के पुत्र और एधी फाउंडेशन के अध्यक्ष फैसल एधी से पिछले सप्ताह मुलाकात की थी और अब फैसल एधी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। इसके बाद खान ने कोरोना वायरस के लिए जांच कराई है।
Pakistan Prime Minister Imran Khan Niazi has been tested for #COVID19. Results of the test expected in about 24 hours. Imran Khan had met the Chief of the Edhi Foundation few days ago who has tested positive for #CoronaVirus.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 21, 2020
फैसल एधी के पुत्र साद ने बताया कि गत 15 अप्रैल को इस्लामाबाद में खान के साथ बैठक के बाद उनके पिता में पिछले सप्ताह इस महामारी के लक्षण दिखने शुरू हुए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस से कुल 17 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 9,749 हो गई और संक्रमण के 533 नये मामले सामने आये हैं। इस बीच कोरोना वायरस के कारण अफगानिस्तान में फंसे 92 महिलाओं समेत 492 पाकिस्तानी नागरिक तोरखम सीमा से अपने देश वापस आ गये हैं।